सिटी नगर पंचायत में अधिकांश नल पड़े हुए हैं खराब-- सद्दाम अहमद

प्रतापगढ
21.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सिटी नगर पंचायत में अधिकांश नल पड़े हुए हैं खराब-- सद्दाम अहमद
प्रतापगढ़।भीषण गर्मी में नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। नगर पंचायत सिटी क्षेत्र के कई वार्डो में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है वही कई हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं जिसको लेकर लोग पानी पीने तक को परेशान है आज समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद ने अधिकतम क्षेत्रों में घुमा और लोगों के हाल-चाल जाने बीपी इंटर कॉलेज के निकट लखनऊ प्रतापगढ़ मार्ग पर पर लगे हैंडपंप खराब हैं लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। सद्दाम अहमद कहना की नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी में ज्यादातर इंडिया मार्क टू नल खराब पड़े हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही हैंडपंप पानी देना छोड़ दिए थे लेकिन कई शिकायतों के बाद भी विभागों के जिम्मेदारों के अधिकारियों ने इन हैंडपंपों को ठीक कराने की जहमत नहीं उठाई। इससे क्षेत्र के लोगों को पीने के संकट से जूझना पड़ रहा। इसकी शिकायत कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी है उसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने नल को दुरस्त कराना उचित नहीं समझा। कई बार शिकायतों के बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही करने में जुटे हैं।
Comments