एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर अर्न्तजनपदीय एटीएम जालसाज को दबोचने में खाकी को मिली सफलता

एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर अर्न्तजनपदीय एटीएम जालसाज को दबोचने में खाकी को मिली सफलता

प्रतापगढ 


11.07.2022




रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी



एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर अर्न्तजनपदीय एटीएम जालसाज को दबोचने में खाकी को मिली सफलता





प्रतापगढ़। एसपी सतपाल अंतिल के विशेष अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर लालगंज पुलिस को अर्न्तजनपदीय एटीएम से जुडे आरोपी को धर दबोचने मे सफलता मिली है। भारी मात्रा मे एटीएम कार्डो व डिवाइस मशीन के साथ नकदी समेत धराये गये आरोपी के द्वारा जिले के अलावा पडोसी जिले प्रयागराज तथा लखनऊ में भी इसके पहले इस प्रकार की संगीन वारदातें अंजाम दी जा चुकी है। सफलता पर यहां सोमवार को कोतवाली मे जानकारी देते हुए सीओ रामसूरत सोनकर ने बताया कि धराये गये आरोपी के पास से आपराधिक घटनाओं मे प्रयुक्त होने वाले ब्रेजा कार से विभिन्न बैंको के सैतीस एटीएम कार्ड, एक चिमटीनुमा डिवाइस, एक मोबाइल फोन व एटीएम से जालसाजी कर हडपे गये बाइस हजार चार सौ रूपया नकदी बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि एक आरोपी मौके से भाग निकला जबकि धराये आरोपी से पूछताछ मे एक अन्य संदिग्ध की भी पुलिस खोजबीन कर रही है। लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व लीलापुर चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय तथा एसआई अनीस कुमार यादव रविवार की देर शाम फोर्स के साथ नगर के संगम चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि नगर के कालाकांकर रोड पर देशी शराब की दुकान के समीप कुछ संदिग्ध आरोपी कार से आये हैं। पुलिस ने आननफानन में कालाकांकर रोड पर पहुंचकर ब्रेजा कार पर सवार एक आरोपी को गिरफ्त मे ले लिया। पुलिस के शिंकजे मे आये आरोपी लालगंज कोतवाली के पडकिया निवासी नन्हें लाल पाल के पुत्र से पुलिस को एटीएम जालसाजी का जखीरा भी बरामद हुआ। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि मौके से फरार परसपुर निवासी रामराज के पुत्र विनय सरोज के साथ उसने एटीएम जालसाजी से हडपे रूपयो से ही ब्रेजा कार खरीदी है। कार का प्रयोग भी वह दोनों मिलकर इस आपराधिक घटना को अंजाम देने मे लगातार किया करते है। आरोपी ने एक अन्य नाम भी पुलिस के सामने इन घटनाओं मे शामिल होने का उजागर किया है। पुलिस संदिग्ध की जांच पडताल मे सोमवार को भी मशक्कत करती देखी गयी। सीओ ने बताया कि अर्न्तजनपदीय एटीएम जालसाजी के आरोपी अखिलेश पाल के खिलाफ जिले के लालगंज थाने के अलावा प्रयागराज के नबाबगंज तथा मऊआइमा थानों मे भी आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने पकडे गये आरोपी के खिलाफ जालसाजी, धोखाधड़ी तथा कॉपीराइट एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया। एसपी ने भी पुलिस टीम की सफलता की सराहना करते हुए टीम को पुरस्कृत किये जाने हेतु सीओ से संस्तुति मांगी है। टीम में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल व एसआई विनीत उपाध्याय व अनीस के अलावा आरक्षी अजीत, कुलदीप, नीरज, धर्मेन्द्र यादव तथा गौतम मौर्या शामिल हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *