सफाई कर्मी के ना आने से गांव वाले संक्रमण की चपेट में

सफाई कर्मी के ना आने से गांव वाले संक्रमण की चपेट में

ppn news

लखनऊ

15.03.2021

सफाई कर्मी के ना आने से गांव वाले संक्रमण की चपेट में


बख्शी का तालाब  लखनऊ प्रदेश में योगी सरकार गांवों के चहुमुखी विकास पर करोड़ो रूपय खर्च कर रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मियों की नियुक्ति भी इसी मकसद से की गई थी कि गांव में साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे और गांव की अधिकांश जनता स्वास्थ्य मय जीवन व्यतीत कर सके परन्तु जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान की अनदेखी के कारण गांवों की हालत खस्ता हाल है।

ऐसा ही मामला सामने आया है। बख्शी का तालाब विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अतरौरा का जहां पर सफाई व्यवस्था ध्वस्त पड़ी है। गांवों में बजबजाती नालियां कूड़े के ढ़ेर इस बात को दर्शा रहे है। की सालों से गांव की सफाई नही हुई है।

बरसात का मौसम आने वाला है ऐसे में संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है। सूत्रों की माने तो गांव में सफाई कर्मी वर्षो से नही आता है नालियाँ बजबजा रही है। जिसकी दुर्गंध से आसपास के लोगों का रहना भी दुस्वार हो रहा है और गांव में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे है।


गांव में प्रत्येक घर मे कोई न कोई बीमार पड़ा है। ऐसे में अब सरकार के मातहत अधिकारियों पर सवाल उठना लाजमी है कि आखिर क्यों नही  गांव की साफ सफाई हो रही है।

गांव के ही लोगों ने बताया कि सफाई कर्मी काफ़ी दबंग प्रवत्ति का व्यक्ति है जो सिर्फ प्रधान और अधिकारियों की हां हुजूरी में दिन काट देता है। 

विकास खंड कार्यालय बख्शी का तालाब में अक्सर वह दबंग सफाई कर्मचारी जेबों में हाथ डालते चश्मा लगाए हुए अक्सर घूमता टहलते देखा जाता है उस दबंग सफाई कर्मचारी के खिलाफ अधिकारियों की कलम कार्रवाई के लिए कभी नहीं उठती है, क्योंकि प्रशासन दबंग के आगे बौना साबित होता दिखाई दे रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *