सीएमओ के बेटे सहित चार लोग संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

सीएमओ के बेटे सहित चार लोग संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

prakash prabhaw news

सीएमओ के बेटे सहित चार लोग संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप

प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा

प्रतापगढ़। सीएमओ के बेटे सहित चार लोग मिले हैं कोरोना पॉजिटिव। जिले में लगातार कोरोना केसेस तेजी से बढ़ रहे है। रविवार सीएमओ के बेटे सहित चार पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप । प्रतापगढ़ में  संक्रमित संख्या बढ़कर कुल हुई 98 वहीं पांच लोगों की मौत भी हो गई है। सीएमओ का बेटा 30 वर्ष व बैंक में नौकरी करता है।  उसे बैंक के कार्य से कई शहरों में जाना पड़ा था।

पांच दिन पहले बुखार की समस्या हुई। इस पर सीएमओ ने जांच के लिए उसे बुलवा लिया। तीन दिन पहले वह प्रतापगढ़ आया। एहतियात के तौर पर पहले जिला अस्पताल में लगी मिनी मशीन में जांच हुई तो पॉजिटिव रिपोर्ट आई। इसकी पुष्टि के लिए शनिवार को उसका सैंपल प्रयागराज भेजा गया। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो महकमे में खलबली मच गई। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि उसे शुरू से ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। अब कोविड एल-2 जिला अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। उसके साथ आए घर के सदस्यों को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है।

दूसरा मरीज कोहड़ौर के चंदीपुर का है। वह दिल्ली से लौटा था। तीन दिन पहले जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे प्रयागराज रेफर किया गया, वहीं पर उसका इलाज हो रहा है। तीसरा मरीज आसपुर देवसरा के संग्रामगंज का है। मुंबई से लौटे अधेड़ की तबीयत खराब होने पर पीजीआई ले जाया गया था। वहां पर रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद मेडिकल टीम ने घर आकर परिजनों का सैंपल लिया।

चौथा मरीज संग्रामगढ़ का है। स्वजनों ने उसे लखनऊ में भर्ती कराया है। अभी उसका नाम जिले में स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर नहीं है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज गांव को सैनिटाइज करा के इलाके को हॉटस्पॉट बनाया गया तथा बाहर से आने जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखते हुए इलाके को सील किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *