एसडीएम ने साधन सहकारी समितियों का किया औचक निरीक्षण

PPN NEWS
एसडीएम ने साधन सहकारी समितियों का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट शेर खान
(एसडीएम को शिवलर साधन सहकारी समिति में तय रेट से अधिक में बिकती मिली यूरिया खाद,एडीओ कोपरेटिव को दिये सचिव पर कार्यवाही के निर्देश)
(मलौली साधन सहकारी समिति में स्टाक में नही मिली यूरिया खाद)
लखनऊ मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को गोसाईगंज विकासखंड के मलौली व शिवलर गांवो की साधन सहकारी समितियों का औचक निरीक्षण किया।एसडीएम को निरीक्षण के दौरान साधन सहकारी समिति,शिवलर में तय रेट से अधिक में दामों में यूरिया खाद बिकती मिली। मौके पर मौजूद किसानो ने तय रेट से अधिक में यूरिया खाद बेचे जाने की शिकायत की।एसडीएम ने सहायक विकास अधिकारी कोपरेटिव को सचिव पर कार्यवाही के निर्देश दिये।वही साधन सहकारी समिति,मलौली में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को यूरिया खाद स्टाक में मौजूद नही मिली।
मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने गुरूवार को शिवलर गांव पहुंचकर साधन सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया,इस दौरान सचिव रवि कान्त वर्मा मौजूद रहे स्टाक रजिस्टर समेत रेट बोर्ड चेक किया तो गोदाम पर मात्र सात बोरी यूरिया खाद मिली।मौके पर मौजूद किसानो रवि कान्त वर्मा,रामनाथ,प्रमोद कुमार वर्मा निवासीगण ने यूरिया के तय रेट 266.50 पैसे प्रति बोरी की बजाय 270-280रूपये बेचे जाने की शिकायत की।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद सचिव को कड़ी फटकार लगाते हुये तय रेट में ही यूरिया खाद बेचे जाने के निर्देश दिये।एसडीएम ने बताया तय रेट से अधिक में यूरिया खाद बेचे जाने की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये सहायक विकास अधिकारी कोपरेटिव को सचिव के विरूद्व कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
जिसके बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य साधन सहकारी समिति,मलौली के औचक निरीक्षण पर पहुंचे जहां सचिव लाल जी मौजूद मिले,स्टाक रजिस्टार चेक करने पर यूरिया खाद गोदाम में होना नही पाया गया,जिस पर उन्होने एडीओ कोपरेटिव को यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।रेट बोर्ड पर अंकित डीएपी व यूरिया खाद निर्धारित रेटो पर ही बेचा जाना पाया गया।
एसडीएम ने सचिव को निर्धारित रेटो पर ही खाद की बिक्री के निर्देश दिये।एसडीएम ने कहा क्षेत्र की किसी भी साधन सहकारी समिति या खाद की दुकानो पर तय रेट से अधिक में डीएपी व यूरिया खाद बिकती मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
Comments