विकास तथा निर्माण के क्षेत्र में रामपुर खास सदैव सफलता का रास्ता रहेगा स्वर्णिम अध्याय-- मोना
 
                                                            प्रतापगढ
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विकास तथा निर्माण के क्षेत्र मे रामपुरखास सदैव सफलता का रचता रहेगा स्वर्णिम अध्याय-मोना
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ क्षेत्र के दो गांवो को करोडो की शुद्ध पेयजल योजना से जोडने की समारोहपूर्वक शुरूआत की। विधायक मोना एवं प्रमोद तिवारी के विकास परियोजना के भूमि पूजन को लेकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे दिखे। वहीं क्षेत्र के सराय जगत मे आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि रामपुरखास मे निर्माण तथा विकास का यह मिशन सदैव सफलता का स्वर्णिम अध्याय लिखता नजर आयेगा। उन्होने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए पेयजल की शुद्ध आपूर्ति कराना समय की सबसे बडी आवश्यकता है। विधायक मोना ने कहा कि मधुकरपुर तथा सराय जगत मे इस पेयजल योजना के पूर्ण होने के बाद हर जरूरतमंद को घर घर पीने के पानी की उपलब्धता सार्वजनिक विकास की एक बडी उपलब्धि होगी। उन्होने सरायजगत मे लोगों की मांग पर एक सडक परियोजना की भी यथाशीघ्र सौगात दिये जाने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने लोगों से बालिकाओं को हर कीमत पर साक्षर बनाकर राष्ट्र एवं समाज के विकास मे अग्रणी भूमिका के लिए जागरूकता का भी आहवान किया। विधायक मोना ने जनसभा मे छात्राओं की इण्टरमीडिएट तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की घोषणाओ का जिक्र करते हुए कहा कि पढी लिखी बेटियां हर क्षेत्र मे समाज व देश का मजबूत नेतृत्व करने मे सक्षम नजर आयेगीं। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि विधायक के प्रयास से रामपुरखास मे सडक, बिजली तथा पेयजल एवं प्रारंभिक से लेकर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र मे भी इसे सर्वश्रेष्ठ नेतृत्वकर्ता क्षेत्र का दर्जा भी वह दिलायेगें। श्री तिवारी ने जनसभा मे खाद तथा उर्वरक एवं बीज की कालाबाजारी को लेकर भी सरकारी कुप्रबंधन की तल्ख आलोचना की। प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसान और नौजवान इस समय मौजूदा सरकारो की अदूरदर्शिता से रोज परेशान हो रहा है। उन्होनें जनता से विकास तथा अमन के वातावरण को मजबूती प्रदान करने मे सहयोग का आहवान किया। श्री तिवारी ने कहा कि क्षेत्र मे हर जरूरी विकास योजनाओं का जिस तीव्रता के साथ संचालन हो रहा है। उसके पीछे रामपुरखास को हर दृष्टि से पूर्ण आत्मनिर्भर विकास का माडल क्षेत्र बनाने का मकसद है। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र मौर्य व पूर्व प्रधान कमलेश मिश्र ने जनसभा का सफल संयोजन करते दिखे। सह संयोजक पूर्व प्रधान संतोष सिंह तथा राजू पाण्डेय व अधिवक्ता संजय द्विवेदी तथा रामअभिलाष पाण्डेय एवं बीडीसी दीपक सरोज ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र मे सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए कार्यक्रम के दौरान विधायक मोना व प्रमोद तिवारी को सम्मानित किया। इसके पूर्व मधुकरपुर गांव मे आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने जोरदार लहजे मे कहा कि वह तथा विधायक मोना किसी भी कीमत पर किसी को भी रामपुरखास के विकास से जुडे हक को प्रभावित करने की इजाजत नही देगें। जनसभा की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख ददन सिंह व संयोजन प्रधान देवेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, आचार्य राजेश मिश्र, सुखदेव तिवारी, बैजनाथ शुक्ल, राजेन्द्र यादव, रामदेव सरोज, मो. तैयब, धर्मेन्द्र वर्मा, रामसिंह पटेल, कविता मौर्य, सोनू मिश्र, विनय पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र, राहुल सिंह, आईपी मिश्र, मुरलीधर तिवारी, हृदय नारायण मिश्र, बृजेश द्विवेदी, महमूदआलम, छोटेलाल सरोज, पप्पू तिवारी, दीपक मिश्र आदि रहे।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments