लगाया गया भाजपा का सदस्यता शिविर
प्रतापगढ
25.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लगाया गया भाजपा का सदस्यता शिविर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के समीप भाजपा का गुरूवार को सदस्यता अभियान को लेकर विशेष शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आम लोगों के साथ सम्पर्क बढ़ाकर सदस्यता अभियान घर घर पहुंचाये जाने मे समर्पित हों। शिविर का संयोजन रामपुरखास अभियान के संयोजक संजीव तिवारी व राजेश तिवारी एडवोकेट ने किया। भाजपा नेता राधारमण शुक्ल व हरिशंकर द्विवेदी ने लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के हेमंत पाण्डेय, बौद्धिक प्रमुख हरेकृष्ण तिवारी, युवा मंच अध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ल, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बरनवाल, रमेश कोरी, प्रवीण शुक्ल, अशोक मौर्या, अंजनी मिश्र, पंकज, रामसमुझ मिश्र अकेला आदि मौजूद रहे।

Comments