मिर्जापुर जिले की सदर तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले की सदर तहसील में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ।
मिर्जापुर जिले की सदर तहसील में आज दिनांक 20 अक्टूबर को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस आयोजन पर जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याएं सुनी गई।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अदालत में मुकदमों का बोझ कम करने के लिए सरकार द्वारा मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें जिले के सभी आला अधिकारी तहसील पर ही मौजूद रहते हैं और लोगों के विवाद वहीं पर निपटाए जाते हैं जो विवाद नहीं निपट पाते उसके लिए अलग से टीम गठित की जाती है इस आयोजन में दूर दराज से पहुंचे लोगों ने अधिकारियों को अपनी समस्याएं बताई इस आयोजन के मौके पर मिर्जापुर जिले के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल और पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर अजय कुमार सिंह जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया इस आयोजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह और एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।
Comments