सदर कोतवाली का सचिव ने किया निरीक्षण

PPN NEWS
सदर कोतवाली का सचिव ने किया निरीक्षण
फतेहपुर।
शासन की मंशानुसार कानून एवं पुलिसिंग ब्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिये मंगलवार को ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव आर.के.सिंह ने सदर कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जहाँ उन्होंने परिसर समेत सभी कक्षों की साफ सफाई व सभी प्रकार के दस्तावेजों के साथ महिला हेल्प डेस्क, मेस का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को भी परखा।
इस दौरान उन्होंने कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों के साथ मित्रवत और अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आएं। छोटे छोटे विवादों को भी गम्भीरता से लेते हुए उनका त्वरित निस्तारण करें। महिला अपराध के प्रति विशेष सजग रहें। और ऐसे अपराध सम्बन्धित मामलों पर शीघ्रता से कार्यवाही करें। लम्बित विवेचनाओं को शीघ्रता से पूरा कराएं।
उन्होंने आपराधिक गतिविधियों चोरी, राहजनी, छिनैती की आये दिन घटने वाली आपराधिक घटनाओं में अंकुश लगाने के लिये रात्रि गस्त बढ़ाए जाने पर भी विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी पुलिस अधिकारी अथवा कर्मी द्वारा किसी फरियादी से घुस लेने जैसी शिकायत मिली। अथवा किसी प्रकार के जरायम के कारोबार को सन्चालित करने की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भले ही सौ दोषियों को सजा ना मिले लेकिन एक निर्दोष को सजा बिल्कुल भी नहीं मिलनी चाहिए। इस बात का आप लोग विशेष ध्यान रखें।
निरीक्षण के तुरंत बाद पुलिस कर्मियों ने विशेष सचिव को सलामी दी।
विशेष सचिव के निरीक्षण दल को देखकर कोतवाली प्रभारी समेत समस्त कर्मियों में कार्यवाही के भय से हड़कम्प मचा रहा।
हलांकि इस दौरान कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई खामी नजर नहीं आई। जिससे किसी के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इस अवसर पर सीओ सिटी संजय सिंह, कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह, टी एस आई त्रिवेणी पाण्डेय समेत समस्त महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Comments