सड़क सुरक्षा एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 8 November, 2020 03:28
- 1364

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - राजीव आनंद
सड़क सुरक्षा एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान
प्रदेश भर में हो रहे ओवरलोडिंग से समाज के सभी वर्गों का नुकसान हो रहा है। 10 वर्ष चलने वाली सड़कें 6 माह में ही गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं जिससे सरकारी राजस्व की भारी क्षति होती है। उक्त बातें ट्रक मालिक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव कैलाश पांडे द्वारा कही गई साथ ही साथ एसोसिएशन द्वारा प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन अधिकारी प्रयागराज, खनन अधिकारी प्रयागराज तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त टीम बनाकर करछना में अभियान चलाया गया, जिसमें परिवहन अधिकारियों द्वारा भारी अनियमितता की गई। ओवरलोड गाड़ियों को बगैर वजन कराएं ऑनलाइन चालान किया गया जो की धारा 113, 114 का उल्लंघन है। इस संदर्भ में ट्रक मालिकों की तरफ से एसोसिएशन के अध्यक्ष ने परिवहन अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारी जी से बात करने की कोशिश की तो उन्हें गिरफ्तार करके बेइज्जत किया गया तथा 22 घंटे तक पुलिस कस्टडी में रखा गया। तत्पश्चात 151 में चालान कर दिया गया और साथ ही साथ प्रशासन द्वारा यह चेतावनी दी गई कि इस अभियान से दूर रहिए अन्यथा इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा।
उक्त संदर्भ में एसोसिएशन के अध्यक्ष ने शासन एवं जिला प्रशासन से कानून का पालन न करने वाले एवं ओवरलोडिंग की रहनुमाई करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Comments