बेहोशी की हालत में लाये गए युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

Prakash prabhaw news
बेहोशी की हालत में लाये गए युवक की मौत, शिनाख्त नहीं
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ।
कैंट थाना क्षेत्र के सुभानीखेड़ा के पास मगंलवार को साइकिल से पैदल जा रहा एक 45 वर्षीय अधेड़ युवक अचानक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में अधेड़ को इलाज के लिये एम्बुलेंस की मदद से उदचार हेतु मोहनलालगंज सीएचसी भेजा। जहां उपचार के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी। जिसके बाद डाक्टरों ने मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जामा तलाशी ली लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला उससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक की फोटो वायरल कर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर शिनाख्त के लिये पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है।
Comments