सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 16 October, 2020 20:18
- 903

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - धनंजय पांडे
सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
सोरांव/प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के जुड़ापुर दांदू गांव के सामने हाईवे पर कृष्णा ढाबा के समीप खड़ी एक ट्रक में कानपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम जा घुसी, जिससे ट्रक ड्राइवर सहित तीन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर परिवार में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।
टक्कर इतनी तेज थी कि पास पड़ोस के लोग भी हतप्रभ हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन के सहारे सभी शवों को बाहर निकलवाया और परिजनों को सूचना देते हुए पीएम हाउस के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि महजुड़वा, थाना फूलपुर प्रयागराज निवासी सौरभ द्विवेदी पुत्र इंद्रजीत उम्र लगभग 20 वर्ष डीसीएम चालक था, शुक्रवार सुबह अपने खलासी राजकुमार पुत्र कृपाशंकर निवासी नारायणपुर, मुंगरा बादशाहपुर, जनपद जौनपुर को लेकर कानपुर की तरफ से प्रयागराज की तरफ आ रहा था तभी सोरांव थाना क्षेत्र के जुड़ापुर दांदू गांव के समीप कृष्णा ढाबा के सामने पहले से खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित होकर जा घुसी जिससे सौरभ द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार व हाईवे पर पहले से खड़ी ट्रक का खलासी वीरेश कुमार पुत्र घमंडी सिंह निवासी एटा थाना, रिजोर गांव जुहैथा गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस आनन-फानन में क्रेन के सहारे शव को बाहर निकलवाते हुए उक्त दोनों घायलों को सीएससी सोरॉव इलाज हेतु भिजवाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर पीएम हाउस भेज दिया। उधर परिजनों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
Comments