लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सड़क बनी तालाब
प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सड़क बनी तालाब
हरदोई
लापरवाह लोक निर्माण विभाग नही चेता तो कल होगा किसानों का प्रदर्शन। पिहानी शाहाबाद मार्ग पर 12 किलोमीटर के टुकड़े की अति दयनीय स्थिति को देखते हुए भाकियू लोकतांत्रिक पहले ही ज्ञापन बीके माध्यम से जिला को अवगत करा चुका है जिसमे इस मुख्य मार्ग पर पडने बाले अयारी व सिमोर गांव में तालाब जैसे गड्डो को रोड़ा आदि डाल कर समतल करने की मांग संग़ठन ने की थी। जिसके बाद अगले ही दिन खानापूर्ति करते हुए ग्राम सिमोर में रोड़ा डाला गया परन्तु अभी तक ग्राम अयारी में किसी प्रकार का कार्य लोक निर्माण विभाग की तरफ से नही कराया गया है। जिस कारण संग़ठन व राहगीरों ,वाहन स्वामियों ,वाहन चालकों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। संग़ठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला का कहना है कि आज अगर आयरी गांव में विभाग के द्वारा गड्डो को भरा गया तो कल उन्ही तालाब नुमा गड्डो में किसान भाई माताएं , राहगीर ,वाहन चालक आदि मिलकर धान की पौध रोपते हुए जलसत्याग्रह किया जाएगा।
Comments