सचिव की लापरवाही से विधवा महिला आवास से वंचित

सचिव की लापरवाही से विधवा महिला आवास से वंचित

Prakash Prabhaw News

सचिव की लापरवाही से विधवा महिला आवास से वंचित


नगराम संवाददाता  सुनील मणि:-

भारत सरकार द्वारा गरीबों व बेघरों को आवास उपलब्ध कराए जाने के लिए विभिन्न योजनाए चलाई जा रही हैं पंचायत स्तरीय अधिकारी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं मे पलीता लगाने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहे ।

राजधानी के विकास ख़ड गोशाई गंज के बहरौली पंचायत के अमेठियन पुरवा गांव निवासिनी विधवा एक अदद कच्ची कोठरी मे गुजर बसर कर रही थी बीती बरसात मे वह कच्ची कोठरी ढह जाने से विधवा बेघर हो गयी ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई न होने से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आवास के लिए आवेदन किया गया ।

विधवा महिला का आरोप है कि खंडहर पड़े मकान की बिना स्थलीय जांच किये ही  पंचायत सचिव द्वारा  आख्या रिपोर्ट मे दो कमरे बने होने की झूठी रिपोर्ट लगा दी गयी ।

इस बाबत खंड विकास अधिकारी गोशाई गंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है ए डी ओ को भेज कर जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी  ।

  नगराम के बहरौली ग्राम पंचायत का मजरा  अमेठियन पुरवा निवासी स्व. राम सुमिरन की पत्नी चंद्र कुमारी एक अदद कच्ची कोठरी मे गुजर बसर कर रही थी बारिस के मौसम मे विधवा की कच्ची कोठरी ढह जाने से वह बेघर हो गयी ।

ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से आवास के लिए गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर विधवा द्वारा एक अदद आवास के लिए जन सुनवाई पोर्टल पर.आवेदन किया गया । महिला चंद्र कुमारी का आरोप है कि उसके गुजर बसर का सहारा  एक कच्ची कोठरी थी जो बारिस मे ढह कर खंडहर हो गयी  पंचायत सचिव अरविंद सिंह द्वारा उसके द्वारा आवास के लिए किए गये आवेदन की बिना स्थलीय जांच किए ही उच्चाधिकारियों को गुमराह कर  उसके पक्की ईंटो के कच्ची छत के दो कमरे बने होने की झूठी रिपोर्ट प्रेसित कर दी गयी ।

इस बाबत बी डी ओ गोशाई गंज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान मे आया है ।

ए डी ओ को जांच के लिए मौके पर भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *