सभी लोग पहले अपने आसपास वालों की मदद करें, लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें-शहर क़ाजी मौलाना रियाज़

सभी लोग पहले अपने आसपास वालों की मदद करें, लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें-शहर क़ाजी मौलाना रियाज़

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

 

सभी लोग पहले अपने आसपास वालों की मदद करें, लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें। शहर क़ाजी मौलाना रियाज़। 

 

 कानपुर
आज पूरी दुनिया को कोरोना वायरस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमारे मुल्क की हिफाजत के लिए मुल्क पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया। जिसका हम सभी देशवासियों को पूर्ण पालन करना चाहिए। और ऐसे समय में रोज कमा कर अपना पेट पालने वाले गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को काज़ी ए शहर कानपुर नगर मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साहब की अपील पर अवाम की खिदमत से 1133 परिवार को नई जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर नगर से राशन बांटा गया जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल तकसीम किया गया। काज़ी शहर मौलाना रियाज़ साहब ने दूसरे लोगो को गरीबों की मदद करने के लिए आगे आने को कहा और कहा कि मिस्कीनो की मदद करना हमें हमारा इस्लाम सिखाता है। इसलिए अपने गरीब रिस्तेदारो, अपने पड़ोसियों की सबसे पहले मदद करे। जो तन्जीमें, लोगो को खाना खिलाने का काम कर रही हैं वो बहुत काबिले तारीफ है, साथ ही साथ घरों में नमाज़ कायम करे, कुरान की तिलावत करे, आका पर दुरूद ओ सलाम पेश करें और अल्लाह से दुआ करे और अपने गुनाहों से तौबा करे।

 

रिपोर्ट, रफाकत हुसैन

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *