कटरा गुलाब सिंह श्री राम कथा यज्ञ में, कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक डाक्टर आर के वर्मा हुए सहभागी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 March, 2021 18:44
- 546

प्रतापगढ
14.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कटरा गुलाब सिंह श्री राम कथा यज्ञ ,कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आर के वर्मा हुए सहभागी।
प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने रामकथा कलश यात्रा में अपना अमूल्य समय भगवान श्री राम के चरणों में समर्पित किया कटरा गुलाब सिंह में गोपी गार्डन में 1 सप्ताह से श्री मद भागवत कथा का आयोजन हुआ था जिसमें आज कलश यात्रा निकाली गई, श्री राम सीता लक्ष्मण की झांकी के साथ क्षेत्र के सभी व्यापारी गण और सामाजिक कार्यकर्ता, मां ,बहन, और बेटियां सभी कलश यात्रा में सहभागी हुए सभी सहभागी गण जय श्री राम का नारा लगाते हुए अपने सर पर कलश रखे हुए भक्ति भाव से जय श्री राम का नारा लगाते हुए नाचते गाते पौराणिक स्थल पांडव काल से चला आ रहा बाबा भयहरणनाथ धाम पर पहुंचे। जहां पर शंकर भगवान की शिवलिंग पर पूजा अर्चना किया गया और निशान चढ़ाया गया पूरा धाम भक्तिमय हो गया ।जय श्री राम, जय भोले बाबा, के नारों से जगमगा उठा भक्ति धाम जिसमें घोड़े, हाथी, बैंड बाजा की धुन के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा क्षेत्र के सम्मानित व्यापारी गण, समाजसेवी, राजनेता, और प्रबुद्ध व्यक्ति क्षेत्र के सभी नागरिक जमकर गाने पर डांस किया ।
बाबा भयहरणनाथ धाम तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें से कई संभ्रांत लोग जैसे डॉक्टर अमर बहादुर सिंह, और जगनारायण सेठ,, अमरचंद ,करमचंद, महेंद्र, प्रेमचंद, शैलेंद्र अग्रहरी, रमेश चंद्र सुनील, अनिल अग्रहरी, बब्बू अग्रहरी ,लाल चंद्र अग्रहरी ,उत्तम अग्रहरी अजय अग्रहरि राजकुमार शुक्ला, समाज शेखर, विकास अग्रहरी,कई ग्राम प्रधान क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्ति भी इस कलश यात्रा में शामिल हुए क्षेत्र की बुजुर्ग माताएं बहने, बच्चे ,नौजवान साथियों एवं पुरुष व बच्चे भी अपना योगदान दिया कलश यात्रा में अपने योगदान से सभी लोगों ने सुचारु रुप से कलश यात्रा को संपन्न कराया गया ।
Comments