महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर बाबा देवगल नाथ धाम शिवालय पर हुआ साफ सफाई का कार्य
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 March, 2021 17:03
- 519

प्रतापगढ
08.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर बाबा देवगल नाथ धाम शिवालय पर हुआ साफ सफाई का कार्य
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बिहार के कमासिन बाजार से करीब डेढ़ किलो मीटर बाघराय थाना क्षेत्र के ग्राम देवगलपुर में स्थित बाबा भोलेनाथ के मंदिर में आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर बाबा देवगलनाथ धाम के मंदिर पर साफ सफाई का कार्यक्रम तेजी के साथ चल रहा है। गांव में मौजूद सफाई कर्मी के साथ देवगलपुर गांव के बिकास शुक्ला आकाश शुक्ला बाबा समेत कई बच्चे साफ सफाई अभियान के कार्य में जुटे हुए हैं। मंदिर पर मौजूद पुजारी राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि बाबा देवघर नाथ धाम का प्राचीन मंदिर बहुत पुराना और पुराना होने के साथ जींर्ण हो चुका था जिसे गांव के ही समाजसेवी व पूर्व प्रधान घनश्याम शुक्ल ने पुरानी मंदिर को तुड़वा कर नया मंदिर बनवाने के साथ पूरे मंदिर का बाउंड्री कराया मंदिर का गेट बनवाया साथ ही मंदिर के प्रांगण को हरा भरा रखने के लिए उच्च कोटि के फूल और पौधे प्रांगण में रोपे गए हैं। और मंदिर पर पुजारी राजेंद्र शुक्ला की नियुक्ति करके लाइट पुजारी के रहने के लिए आवाश पेएंजल की व्यवस्था करवाकर बाबा भोलेनाथ के मंदिर का संपूर्ण विकास का कार्य करवाया। आने वाले महाशिवरात्रि पर्व पर निसान झंडे के प्रसाद का वितरण होगा साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। जिसकी तैयारियां अभी से चल रही है महाशिवरात्रि पर्व का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ संपन्न कराया जाएगा।
Comments