जिलाधिकारी ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन एवं शुचिता पूर्ण संपन्न कराने हेतु परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल को नामित किया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 May, 2022 21:23
- 564

प्रतापगढ
12.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिलाधिकारी ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल को नामित किया
प्रतापगढ़। मदरसा बोर्ड परीक्षा वर्ष-2022 का आयोजन दिनांक 14 मई 2022 से 23 मई 2022 तक निर्धारित है जिसमें जनपद में कुल 2235 छात्र/छात्रायें सम्मिलित होगें। मदरसा बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें करायी जायेंगी। परीक्षाओं हेतु जनपद में 09 परीक्षा केन्द्र क्रमशः मौलाना आजाद एदारे उलूम शार्किया भंगवा चुंगी, मदरसा अरबिया काफियतुल उलूम प्रतापगढ़ सिटी, मदरसा अल फारूक एग्लों अरबिक दर्स गाह-ए-इस्लामी मढ़ौली रानीगंज, राजकीय इण्टर कालेज बरहदा रानीगंज, मदरसा दारूल उलूम बाबुन नवी खानापट्टी लालगंज, इस्लामिया इण्टर कालेज रामपुर बजहा, एम0एच0 इण्टर कालेज बरई कुण्डा, मदरसा मुहैय्युल इस्लाम हाईस्कूल अलीम नगर सराय मकई व रूआबुन निशा अल्पसंख्यक इण्टरमीडिएट कालेज सगरा सुन्दरपुर लालगंज बनाये गये है। प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा प्रातः 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक तथा द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षायें अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने मदरसा बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक तथा 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट/सचल दल को नामित कर दिया है। उन्होने नामित स्टैटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षक को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षावधि में उपस्थित रहते हुये अपने समक्ष प्रश्न पत्रों के पैकेट खुलवाये तथा सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होने निर्देशित किया है कि प्रत्येक परीक्षा दिवस को जनपद के स सचल दल प्रभारी एवं उनके टीम के सदस्य अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में प्रातः 6 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें तथा सभी दल अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा आवंटित किये गये गन्तव्य क्षेत्र के लिये प्रस्थान करेगें। प्रत्यके परीक्षा केन्द्र हेतु आवंटित किये गये स्टैटिक मजिस्ट्रेट का यह व्यक्तिगत दायित्व होगा कि वह अपने क्षेत्र में यह अवश्य सुनिश्चित करें कि उनके परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र लीक होने की कोई घटना न घटित होने पाये। परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण दल/सचल दल के सदस्य एवं पर्यवेक्षक के रूप में योजित राजपत्रित अधिकारी ही प्रवेश कर सकेगें।
Comments