प्रतापगढ़ में मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक --दिये अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 July, 2020 16:09
- 813

प्रतापगढ़
11. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक ---अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशानिर्देश ।
----------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण घोषित लॉक डाउन में अपने घरों को वापस आए प्रवासी श्रमिकों के रोजगार तथा अन्य तमाम योजनाओं को लेकर समीक्षा करने पहुँचे मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल आर रमेश कुमार ने विकास भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।जिसमें महामारी कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण को रोकने के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये और प्रतापगढ़ जनपद में मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाने का आदेश जिलाधिकारी को दिया ।प्रतापगढ़ जनपद में आए प्रवासी श्रमिकों के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिये कहा ।इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में शामिल विभिन्न विभागों के प्रस्तावित कार्यो के बारे में सभी उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।और मंडलायुक्त ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिये ।इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी डॉ रुपेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा, परियोजना निदेशक डॉ आर सी शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे ।
Comments