साढ़ क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने में नाकाम साढ़ पुलिस

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कानपुर/घाटमपुर
रिपोर्ट - अमित बाजपेई
बीती रात चोरों ने फिर बनाया एक घर को निशाना,जेवरात व नगदी समेत लाखो का माल कर दिया पार
साढ़ क्षेत्र में ताबड़तोड़ हो रही चोरियो पर अंकुश लगाने में नाकाम साढ़ पुलिस
साढ़ थाना क्षेत्र के घुरुखेड़ा मजरा हाजीपुर कदीम निवासी अमरसिंह पुत्र कल्लू यादव ने पुलिस को बताया कि बीती रात हम परिवार सहित सो गए।तभी मेरे घर मे जीने से चोर चढ़कर मेरे घर के कमरे में रखे 10 हजार रु नगद ,व लगभग 4 लाख रु के सोने चाँदी के आभूषण अलमारी का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए।सुबह जब हम जगे तो जानकारी हुई।तो हमारे पैरो तले जमीन खिसक गई।
जहां एक ओर साढ़ पुलिस खनन व हरे पेड़ो की कटान कराने में व्यस्त रहती है। वहां क्षेत्र में दर्जनों चोरिया हो जाने के बाद भी आज तक पुलिस एक भी चोरी का खुलासा करने में नाकाम रही है।अब तो साढ़ क्षेत्र के लोगो का पुलिस से भरोसा ही खत्म होने लगा है।लोग अपने आप को असुरक्षित महशुश करने लगे है।जिससे साढ़ क्षेत्र के लोगो मे पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है।दिन भर धन उगाही में व्यस्त रहने वाली साढ़ पुलिस से लोगों का भरोसा उठ चुका है।हमेशा खुलाशा का झूठा वादा करने वाली साढ़ पुलिस के कान में जू तक नही रेंगती है।
पीड़ित निवासी घुरुआ खेड़ा द्वारा पुलिस कप्तान कानपुर को चोरी के विषय मे व दरोगा यशपाल द्वारा बेहूदा बयान बाजी की शिकायत की गई।
Comments