सी डी ओ ने पोषण योजना को लेकर विकास भवन में की संयुक्त बैठक

सी डी ओ ने पोषण योजना को लेकर विकास भवन में की संयुक्त बैठक

सी डी ओ ने पोषण योजना को लेकर विकास भवन में की संयुक्त बैठक


पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

फतेहपुर।

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी  सत्य प्रकाश ने पोषण अभियान को क्रियान्वित करने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की । मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा संम्पूर्ण पोषण के लिए चलायी जा रही है यह एक महत्वाकांक्षी योजना है ।

जिसे 07 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक तृतीय राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जाएगा । इस दौरान आंगनबाड़ी, आशा , एएनम द्वारा जनपद में अतिकुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं, किशोरियों का चिन्हीकरण करेंगी । इसके साथ ही एनीमिया, साफ सफाई, छः माह तक स्तनपान, दो वर्ष तक सतत स्तनपान, डायरिया आदि पर जागरूक किया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रो एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों के बाउंड्री के किनारे सहजन, करौंदा, नीबू अभियान के तहत रोपित किये जाए और भारत सरकार/राज्य सरकार की चल रही जनकल्याणकारी  योजनाओं की जानकारी दी जाए ।

किचेन गार्डन में समान की सूची बनाये । उन्होंने कहा कि डेस्क बोर्ड के लिए आईडी एवं पासवर्ड अभियान के पूर्व सभी सीडीपीओ एवं मुख्य सेविकाओं को उपलब्ध करा दे । पोषण अभियान में प्रशासन द्वारा समय-समय पर निर्गत कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए । उन्होंने कहा कि 10 सितंबर 2020 को अभियान की चेकिंग जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जायेगी ।

पोषण माह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को पोर्टल www.poshanabhiyaan.gov.in पर प्रतिदिन अपलोड की जाए । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, डीसीएनआरएलएम एवं समस्त सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *