सी डी ओ ने डीपीआरओ व वीडियो के साथ किया

सी डी ओ ने डीपीआरओ व वीडियो के साथ किया अमनी व रायपुर भसरौल गाँव का निरीक्षण
*पी पी एन न्यूज*
*( कमलेन्द्र सिंह)*
खागा/ फतेहपर
शनिवार को सी डी ओ सत्यप्रकाश ने डी पी आर ओ विजय आनन्द सरोज व कार्यवाहक वी डी ओ प्रवीण आनन्द की संयुक्त टीम के साथ विजयीपुर विकास खण्ड की रायपुर भसरौल व अमनी ग्राम पँचायत में कराए गये विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा।
सी डी ओ का काफिला सबसे पहले दोपहर करीब ढाई बजे विजयीपुर विकास खण्ड की रायपुर भसरौल ग्राम पंचायत पहुँच गाँव मे ग्राम निधि से कराए गये विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी।
इस दौरान उनको ना सिर्फ सामुदायिक सौंचालय निर्माण का कार्य बंद मिला। बल्कि स्वच्छ भारत के तहत बनाए जाने वाले मात्र दो ही सौंचालयों में निर्माण कार्य होता दिखा। शेष में काम की शुरुआत ही नहीं की गई थी।
सी डी ओ का पारा सातवें आसमान पर पर चढ़ गया। जिस पर उन्होंने पँचायत सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान को कड़ी फटकार लगाते हुए अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाने के सख्त निर्देश दिये।
इस दौरान ग्रामीणों ने सी डी ओ सत्य प्रकाश से कराये गये विकास कार्यों में ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेटरी द्वारा अनियमितता बरतने व विकास निधि के निजउपयोग एवम पी एम आवास योजना में धांधली के भी आरोप लगाए।
सी डी ओ ने ग्रामीणों को पूरे प्रकरण की जाँच करवा दोषीजनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
जहां से निकलकर सी डी ओ सत्य प्रकाश का काफिला सीधे विजयीपुर विकास खण्ड की ही अमनी ग्राम पंचायत पहुँचा।
जहां उन्होंने ग्रामीणों से कराये गये विकास कार्यों की सत्यता जानी।
इस दौरान सी डी ओ को स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाभार्थी के घर पर ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गये एक सौंचालय का दरवाजा प्लास्टिक का मिला।
और अन्य जारी विकास कार्यों की गति भी अत्यंत धीमी मिली।
जिस पर सी डी ओ ने पँचायत सचिव को एक हफ्ते के अंदर सौंचालय में लगाये गये प्लास्टिक के दरवाजे को हटवा लोहे का दरवाजा लगवाए जाने एवम लम्बित पड़े विकास कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
इस दौरान दोनों ही ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व तैनात सरकारी कर्मचारियों में कार्यवाही के डर से अफरा तफरी ब्याप्त रही।
जिन्होंने सी डी ओ के काफिले के अपने गंतब्य की ओर लौटने पर चैन की सांस ली।
इस अवसर पर सी डी ओ सत्य प्रकाश के अलावा कार्यवाहक बी डी ओ विजयीपुर प्रवीण आनन्द ए डी ओ पँचायत मानसिंह, सचिव राजकुमार सिंह, सेक्रेटरी मनीष सोनकर, खण्ड प्रेरक उमेश कुमार नरेन्द्र सिंह समेत दोनो ही ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments