सी डी ओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

सी डी ओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
खागा/ फतेहपुर
आवाम को त्वरित न्याय दिलाने के लिये शासन की मंशानुसार तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सी डी ओ सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें 163 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाईं। जिनमें से 17 शिकायतों का प्रशासनिकों ने मौके से निस्तारण कर दिया।
इस दौरान सी डी ओ ने मौजूद मातहतों को कर्तब्य परायणता का पाठ पढ़ाते हुए शिकायतों को मौके पर जाकर निष्पक्षता पूर्वक निस्तारित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि छोटे छोटे भूमि विवादों को नजर अंदाज करने की बजाय स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहायता से उन्हें शीघ्रता के साथ निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जिससे छोटे छोटे विवादों को बड़ी घटनाओं में परिवर्तित होने से रोका जा सके। उन्होंने सभी विकास खण्डों के वीडियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासनिक योजनाओं का क्रियान्यवन पारदर्शिता के साथ करें। सौचालय, आवास का लाभ पात्र गरीबों को मिलना चाहिये ना कि अपात्रों को। उन्होंने विकास सम्बन्धित अधूरे पड़े कार्यों को शीघ्रता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश भी दिये।
वहीं उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने सभी राजस्वकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी राजस्वकर्मी किसानों के आय, जाति, निवास, अथवा, खसरा, खतौनी बनाने मे सुविधा शुल्क की मांग नहीं करेंगे। और ना ही किसी के साथ अभद्र ब्यवहार करेंगे। अन्यथा सम्बन्धित के साथ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को सख्ती के साथ यातायात नियमावली के अनुपालन कराने एवम ओवरलोड वाहनों के संचालन में लगाम कंसने के लिये निर्देशित करते हुए कहा कि कोताही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर सी डी ओ सत्य प्रकाश एस डी एम प्रह्लाद सिंह, सी ओ अंशुमान मिश्रा, तहसीलदार चन्द्र भूषण मिश्रा समेत सभी विभागों के अध्यक्ष व सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
Comments