क्या चारबाग़ के जाम से निजात दिला पाएगी योगी सरकार ??

क्या चारबाग़ के जाम से निजात दिला पाएगी योगी सरकार ??

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।

रिपोर्ट, नीरज उपाध्याय


ई-रिक्शा चालकों की वजह से सड़क पर चलना हुआ दूभर


लखनऊ चारबाग मेट्रो स्टेशन के नीचे लगातार ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का रहता है जमावड़ा!

 स्थानीय पुलिस प्रशासन केवल धन उगाही में मस्त रहती है,

 बीच सड़क पर ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा खड़ा होने की वजह से लगातार आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 वहीं दूसरी तरफ लखनऊ पुलिस दिखावे के लिए और आम जनता को परेशान करने के लिए जगह जगह ई-चालान करती नजर आती है,

लेकिन चारबाग में बेतरतीब खड़े ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा का चालान करने की हिम्मत नहीं होती है।

 वहीं दूसरी तरफ नगर निगम भी लगातार अतिक्रमण हटाने की बात करती है,

 लेकिन जब कोई वीआईपी राजधानी आता है तो दिखावे के लिए अतिक्रमण को हटा दिया जाता है।

 लेकिन आलम यह है कि वीआईपी के जाते ही अतिक्रमण फिर से वैसे ही लग जाता है,

 लेकिन उस अतिक्रमण से अधिक अतिक्रमण इन ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों ने की है।

 जिसकी वजह से चारबाग रेलवे स्टेशन के पास लगभग 400 मीटर सड़क को पार करने में लोगों को कभी-कभी घंटों लग जाते हैं और इस पर यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस के निगाह नहीं जाती।

 आखिर ऐसा क्यों???

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *