शाहजहांपुर में वकील हत्याकांड पर रूरल बार एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

शाहजहांपुर में वकील हत्याकांड पर रूरल बार एसोसिएशन ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतापगढ 



20.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



शाहजहांपुर में वकील हत्याकांड पर रूरल बार एसोशिएसन ने किया विरोध प्रदर्शन





शाहजहांपुर मे वकील हत्याकांड को लेकर जिले के वकीलों मे भी खासा आक्रोश दिखा। बुधवार को ऑल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन की बैठक कलेक्टेªट स्थित संकटमोचन धाम मे हुई। इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा के आहवान पर वकीलों ने कलेक्टेªट परिसर मे पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना पर आक्रोश जताया। एसोसिएशन ने डीएम को सौपे गये ज्ञापन मे मृतक अधिवक्ता के परिजनों को पचास लाख की मदद व परिवार के आश्रित को नौकरी दिये जाने की सरकार से मांग की है। वहीं घटना से सबक लेते हुए प्रशासन से कलेक्टेªट परिसर मे भी सभी प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा व्यवस्था व सीसी कैमरे भी लगवाए जाने की मांग उठाई गई है। बैठक की अध्यक्षता जूनियर बार के पूर्व महामंत्री जेपी मिश्र व संचालन जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा ने किया। इस मौके पर जूनियर बार के पूर्व अध्यक्ष रोहित शुक्ल, मनीष सिंह, वीपेन्द्र सिंह, दिवाकर सिंह, विकास सिंह, दिव्यंत सिंह, विनय सिंह, मनोज कुमार, राघवेन्द्र सिंह, अरूण सिंह, आसिफ सिददीकी, राहुल श्याम गुप्ता, विजयकांत मिश्र, विनोद गुप्ता, मनीष नंदन श्रीवास्तव, रामेन्द्र पाण्डेय, अजय सिंह, धनंजय सिंह, प्रवीण चतुर्वेदी आदि अधिवक्ता रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *