शासन की ओर से शहीद की मां को जिलाधिकारी ने सौंपा 50 लाख रुपए का चेक
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 October, 2021 18:20
- 475

प्रतापगढ
04.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शासन की ओर से शहीद की मां को जिलाधिकारी ने सौंपा पचास लाख रुपये का चेक
शहीद हुए योगेश तिवारी की मां को सोमवार को प्रदेश सरकार की ओर से पचास लाख का चेक डीएम के द्वारा सौंपी गई। वहीं शासन की ओर से डीएम डा. नितिन बंसल ने शहीद की स्मृति में सड़क निर्माण की भी घोषणा की। डीएम के द्वारा शहीद की मां को चेक प्रदान करते समय सांसद संगमलाल गुप्ता तथा क्षेत्रीय विधायक डा. आरके वर्मा व प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं एसडीएम राहुल यादव भी मौजूद रहे। क्षेत्रीय विधायक डा. आरके वर्मा ने शहीद योगेश की स्मृति मे गांव के लिए शहीद प्रवेश द्वार बनवाये जाने की भी घोषणा की। वहीं सांसद संगम लाल गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी परिजनों से इसे देश के लिए गर्व तथा शौर्य बताते हुए संवेदना जताई।
Comments