सड़क किनारे मृत पड़ी गाय को तहसीलदार ने हटवाया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 December, 2020 10:52
- 497

प्रतापगढ
23.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सड़क किनारे मृत पड़ी गाय को तहसीलदार ने हटवाया
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव के सरसतपुर मोड के किनारे बीती रात एक गाय की ठंड लगने की वजह से मौत हो गई! स्थानीय लोगों ने रात में उसके लिए अलाव की व्यवस्था व अन्य सभी सुविधाएं की जिससे वह ठंड से बच सकें, लेकिन लोग उसे ठंड से बचाने में असफल रहे! और सुबह होते होते गाय की मौत हो गई स्थानीय लोगों के माध्यम से उसे पट्टी तहसील दार विनोद गुप्ता को सूचना दी गई! तहसीलदार विनोद गुप्ता त्वरित कार्यवाही करते हुए सफाई कर्मियों को सूचना दी और नगर पंचायत पट्टी से गाड़ी भिजवा कर मृत गाय को सड़क किनारे से हटवाया! पट्टी तहसील दार विनोद गुप्ता की इस सक्रियता को देखते हुए वहां के स्थानीय लोग काफी सराहना करते दिखे! और लोगों ने कहा कि किसी भी प्रकार की जन समस्या पट्टी तहसील दार विनोद गुप्ता तक पहुंचाई जाती है तो उसका समय रहते सक्रियता के साथ वह निराकरण कर देते हैं!
Comments