रक्तदान संस्था द्वारा रक्त देकर लोगों को दे रहे हैं जीवनदान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 August, 2020 20:41
- 664

प्रतापगढ़
22. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रक्तदान संस्था द्वारा रक्त देकर लोगों को दे रहे हैं जीवनदान
---------------------------
रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय द्वारा स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में भर्ती मरीज मनोज कुमार पाठक, पुत्र गिरजा शंकर पाठक, वरिष्ठ पत्रकार, जो महोखरी पट्टी प्रतापगढ़ के निवासी हैं।और लीवर में प्रॉब्लम होने की वजह से रक्तप्रस्राव के मरीज है, जिसके चलते शरीर से पिछले कई दिनों से रक्तस्राव हो रहा है। संस्थाध्यक्ष द्वारा आज उन्हें दो यूनिट रक्त प्रदान कराया गया। जिसके चलते मरीज के परिजनों ने संस्थाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि मनोज कुमार पाठक के भाई विजय पाठक, ब्यूरो चीफ दैनिक आज का खुलासा न्यूज़ समाचार पत्र, प्रतापगढ़ के द्वारा फोन पर सूचित करके रक्तस्राव के बारे में बताया गया। जिसके कारण तुरंत प्रतापगढ़ के रक्त कोष प्रभारी से बात करके मनोज कुमार पाठक, को दो यूनिट रक्त प्रदान कराया गया। रक्तदान संस्था प्रतापगढ़ रक्तदान संस्थापक निर्मल पांडे द्वारा लोगों को रक्त देकर जीवन दान देने का काम कर रही है।
Comments