दुर्गन देवी धाम से उड़ाया लाखों रुपये का घंटा, श्रद्धालुओ में आक्रोश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 December, 2020 18:18
- 534

प्रतापगढ
24.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दुर्गन देवी धाम से उड़ाया लाखों रुपये का घंटा, श्रद्धालुओं मे आक्रोश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अगई दुर्गन धाम मे बीती बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखो के कीमती घण्टे चुरा लिये। गुरूवार की सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो घण्टा चोरी देख आवाक रह गये। धाम के लोगों ने घंटा चोरी को लेकर गांव के जयसिंह को जानकारी दी। इस पर जयसिंह ने चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला को फोन पर चोरी की घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर दरोगा राजेश शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पडताल की। चौकी इंचार्ज का कहना है, घटना को लेकर केस दर्ज किया जाएगा। शीघ्र ही खुलासा कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर रानीगंज कैथौला क्षेत्र मे ही नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी के सेवांक महराज के स्थान पर भी कई बार घंटा चोरी की वारदात घटित हो चुकी है। कुछ वर्ष पहले अगई के दुर्गन देवी धाम मे भी बदमाशो ने डकैती की घटना अंजाम दी थी। घटना मे धाम के पुजारी समेत कई आश्रमियो को बदमाशो ने मारपीट कर चुटहिल कर दिया था। सेवांक धाम तथा दुर्गन देवी धाम मे घंटा चोरी की घटनाओ को लेकर गुरूवार को रानीगंज कैथौला बाजार व अगई समेत आस-पास के गांवो मे आक्रोश देखा गया।
Comments