चोरी की 07 मोटर साईकिल के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार, एक. अभियुक्त फरार

चोरी की 07 मोटर साईकिल के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार, एक. अभियुक्त फरार

प्रतापगढ़


03. 08. 2020

रिपोर्ट-- मो. हसनैन हाशमी 

चोरी की 07 मोटर साइकिल के साथ 06 अभियुक्त गिरफ्तार, एक अभियुक्त फरार ।

---------------------------------

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 02.08.2020 को जनपद के थाना आसपुर देवसरा से उ0नि0  अजय कुमार व उ0नि0  अश्वनी कुमार पटेल मय हमराह को  चोरी की 07  अदद मोटर साइकिलों के साथ 06 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त राजेश सरोज पुत्र सालिल राम निवासी केवटली थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।2.नील कमल हरिजन उर्फ प्रिंस पुत्र छोटेलाल निवासी बिझला, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।3. सूरज गौतम पुत्र अमृत लाल गौतम निवासी बिझला, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।4.रंजीत कुमार हरिजन पुत्र जयंत्री प्रसाद हरिजन निवासी बिझला, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।5. नन्हेलाल पुत्र राम नरेश निवासी केवटली, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।6. सुरेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र प्यारेलाल विश्वकर्मा निवासी गोदल पट्टी, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।फरार अभियुक्त विजय सरोज पुत्र राजबहादुर निवासी केवटली थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ  अभिषेक सिंह के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी पट्टी  रमेश चन्द्र के निकट पर्यवेक्षण मे कल दिनांक 02.08.2020 को थाना आसपुर देवसरा के उ0नि0  अजय कुमार व उ0नि0  अश्वनी कुमार पटेल मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के दाऊदपुर चौराहे पर बिनैका स्कूल के पास 03 अभियुक्तो राजेश सरोज पुत्र सालिल राम, नील कमल हरिजन उर्फ प्रिंस पुत्र छोटेलाल व  सूरज गौतम पुत्र अमृत लाल गौतम को चोरी की 04 अदद मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया व इनका एक साथी विजय सरोज उपरोक्त अपनी मोटर साइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशांदेही पर उक्त पुलिस टीम द्वारा तीन अन्य अभियुक्तों रंजीत, नन्हेलाल व सुरेन्द्र उपरोक्त को तेलियानी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार अभियुक्त राजेश, नील कमल व सूरज द्वारा बताया गया कि जो मौके से फरार हो गया है, वह हमारा साथी विजय सरोज है। बरामद मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में इनके द्वारा बताया गया कि ये मोटर साइकिलें हमनें विजय सरोज के साथ मिलकर चोरी की थी, जिसमें स्प्लेण्डर प्लस, सुपर स्प्लेण्डर व एच0एफ0 डिलक्स को क्रमशः जीआईसी प्रतापगढ़, वी-2 माल प्रतापगढ़ व मदाफरपुर बाजार से चोरी की थी इसके अतिरिक्त एक और सुपर स्प्लेण्डर मो0सा0 को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से चोरी किया था। पल्सर व डिस्कवर मो0सा को विजय सरोज ने कहीं और से चोरी करके हमें बेजने के लिए दी थी। बरामद मो0सा0 टीवीएस वेक्टर के सम्बन्ध में बताया कि यह मो0सा0 विजय सरोज की ही है। हम लोग इन मो0सा0 की नम्बर प्लेट बदलकर व  फर्जी रजिस्टेशन पेपर बनाकर उन्हे लोगों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत, नन्हेलाल व सुरेन्द्र विश्वकर्मा उपरोक्त ने बताया कि हमारे पास जो मोटर साइकिले बरामद हुई हैं ये सभी हमने विजय सरोज से ली हैं, आज वह हमें इन मो0सा0 की रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार कराकर लाकर देने के लिए यहां बुलाया था कि आप लोगों ने आकर हमें पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के उपरान्त पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *