रायबरेली --प्रयागराज राजमार्ग पर उपरिगामी सेतु के निर्बाध व सकुशल निर्माण हेतु भारी वाहनों का किया गया डायवर्जन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 August, 2020 18:24
- 704

प्रतापगढ़
26. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रायबरेली-प्रयागराज राजमार्ग पर उपरिगामी सेतु के निर्बाध व सकुशल निर्माण हेतु भारी वाहनों का किया गया डायवर्जन
-------------------
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24बी (रायबरेली-प्रयागराज) पर निर्माणाधीन ऊॅचाहार रेल उपरिगामी सेतु के शेष 15 गर्डर की लाचिंग क्रेन द्वारा तुरन्त किया जाना प्रस्तावित हैं गर्डर लाचिंग हेतु दिनांक 26 अगस्त से 02 सितम्बर तक रात्रि 11 बजे से प्रातः 4 बजे तक यातायात परिवर्तित किये जायेगें। उपरिगामी सेतु के निर्बाध व सकुशल निर्माण हेतु भारी वाहनों के संचलन का डायवर्जन आवश्यक है। उन्होने बताया है कि रायबरेली की तरफ से आने वाला यातायात दरियापुर से सलोन होते रायबरेली-प्रयागराज राजमार्ग में स्थित आलापुर होकर निकल जायेगा। प्रयागराज से आने वाला यातायात आलापुर से सलोन होते हुये रायबरेली जायेगा। कानपुर की ओर से आने वाला यातायात डलमऊ से मुंशीगंज-दरियापुर सलोन होते हुये आलापुर मोड़ दिया जायेगा।
Comments