अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई का पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 December, 2020 10:53
- 431

प्रतापगढ
13.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई का पुलिस अधीक्षक ने दिया निर्देश
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी के साथ शनिवार शाम पट्टी थाना का औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों पर मातहतों के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने थाना प्रभारी को संवेदनशील गांवों में अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।एसपी ने कहा कि वर्ष 2015 में ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वाले आरोपितों के खिलाफ फिर से गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जाए। क्षेत्र के एक दर्जन संवेदनशील गांवों में एसपी ने नियमित गश्त बढ़ाने व गांव के मनबढ़ युवकों के साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क के सुचारू संचालन की सराहना की।
Comments