नगराम पुलिस व पीएसी के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में किया रूट मार्च

PPN NEWS
नगराम पुलिस व पीएसी के जवानों ने संवेदनशील इलाकों में किया रूट मार्च
संवाददाता सुनील मणि
नगराम , लखनऊ । विधानसभा चुनाव को देखते हुए नगराम थाना अंतर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस और पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला । नगराम थाना प्रभारी शमीम खान के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च नगराम क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस थाना पहुंचे ।
शुक्रवार को नगराम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से नगराम थाना प्रभारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला । जो समेसी , नगराम कस्बा , बाजार , हरदोईया बाजार , करोरा बाजार सहित बहरौली होते हुए क्षेत्र के अन्य मोहल्लो से होते हुए निकाला ।
थाना प्रभारी शमीम खान साथ में एसआई एवं महिला कांस्टेबल सहित पुलिस के जवानों ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाने के लिए संदेश दिया। क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने के लिए जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की गई साथ ही संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान फ्लैग मार्च को लेकर प्रभारी शमीम खान ने कहा कि अराजक व शरारती तत्वों के मन में खौफ पैदा हो और संभ्रांत नागरिकों के मन में विश्वास और अच्छा व निर्भय वातावरण बने ।
Comments