प्रधानमंत्री के प्रयागराज में संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत अन्य जनपदों से आने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सुविधा हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
प्रतापगढ
18.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधानमंत्री के प्रयागराज में संगोष्ठी कार्यक्रम के तहत अन्य जनपदों से आने वाले स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सुविधा हेतु जनपद में कन्ट्रोल रूम स्थापित
मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया है कि दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को मा0 प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में जनपद प्रयागराज में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं अन्य कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ संगोष्ठी कार्यक्रम में अन्य जनपद से आने वाले लाभार्थियों के ठहरने, खान-पान तथा अन्य व्यवस्थाओं की सहायता हेतु जनपद स्तर पर विकास भवन स्थित जिला विकास कार्यालय प्रतापगढ़ में एक नियंत्रण कक्ष/कन्ट्रोल रूम (मोबाइल नम्बर 9450050140 एवं 9532319153) स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष/कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र मोबाइल नम्बर 9450050140, 9454465543 बनाये गये है। दिनांक 20 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक कन्ट्रोल रूम में शिफ्टवार अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यिटी लगा दी गयी है। संगोष्ठी कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलायें भी प्रतिभाग करेंगी। उन्होने बताया है कि यदि किसी महिला को आने, जाने, ठहरने में कोई समस्या होती है तो वे कन्ट्रोल रूम के नम्बरांं पर सम्पर्क स्थापित कर शिकायतों, समस्याओं, सुझावों का त्वरित निस्तारण करा सकती है। अन्य जनपदों से आने वाली महिलाओं के ठहरने हेतु जनपद के 23 स्थानों पर व्यवस्था की गयी है।

Comments