प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लाक सदर में 24 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 March, 2021 17:23
- 438

प्रतापगढ
23.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर ब्लाक सदर में 24 मार्च को होगा रोजगार मेले का आयोजन
जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के 04 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा विकास खण्ड सदर परिसर, कटरा रोड प्रतापगढ़ में दिनांक 24 मार्च 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों के द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अभ्यर्थी को सेवायोजन वेब पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपनी समस्त शैक्षिक योग्यताओं का पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के पश्चात् उन्हें पुनः रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिये आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्व से वेबपोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी अपना लॉगिन आईडी द्वारा रोजगार मेले में आवेदन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ में सम्पर्क कर सकते है।
Comments