रोगी कल्याण समिति के द्वारा किये गये कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

रोगी कल्याण समिति के द्वारा किये गये कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

प्रतापगढ 


04.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




रोगी कल्याण समिति के द्वारा किये गये कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा





जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में रोगी कल्याण समिति के द्वारा किये गये कार्यो के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिला महिला एवं पुरूष चिकित्सालय में कराये गये कार्यो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी प्राप्त तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष द्वारा बताया गया कि एल-2 कोरोना चिकित्सालय की स्थापना से पूर्व भवन के अन्दर साफ-सफाई की व्यवस्था, पुराने भवन के वाटर सप्लाई व्यवस्था का दुरूस्तीकरण, ओटी कक्ष के समानों की शिफ्टिंग आदि कार्यो में खर्च की गयी धनराशि का ब्यौरा बिन्दुवार प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (महिला/पुरूष) को निर्देशित किया कि शासी निकाय में होने वाले कार्यो की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत किया जाये, उसके उपरान्त उसका अनुमोदन लेकर कार्य कराया जाये, भुगतान एवं कराये गये कार्यो का ब्यौरा रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये और कराये गये कार्यो की गुणवत्ता मानक के अनुरूप होने पर ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला ने महिला चिकित्सालय के सामने पार्क का निर्माण कराये जाने के सम्बन्ध में अपना प्रस्ताव रखा जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला को निर्देशित किया कि पार्क के निर्माण हेतु किसी कार्यदायी संस्था से इस्टीमेट तैयार करा लिया जाये और पार्क निर्माण कार्य के प्रारम्भ होने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि वाहन पार्किंग में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न होने पाये। इसी प्रकार बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में जन औषधि केन्द्र के संचालन हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जन औषधि केन्द्र का संचालन रेड क्रास सोसाइटी के द्वारा सुनिश्चित किया जाये और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि जन औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवायें लोगों को उचित दर उपलब्ध कराया जाये और सम्बन्धित अधिकारी जन औषधि केन्द्र का समय-समय पर निरीक्षण भी करते रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष द्वारा डाटा आपरेटर की समस्या से अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि डाटा आपरेटर की समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *