त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कंट्रोल रुम स्थापित

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य  निर्वाचन को सकुशल एवं शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कंट्रोल रुम स्थापित

प्रतापगढ 


28.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित



जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डा0 नितिन बंसल ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्षता एवं शुचिता से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से दूरभाष पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रतापगढ़ में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है जिसका दूरभाष नम्बर 05342-221030 तथा ई-मेल आईडी  [email protected]  है। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम हेतु प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द 9454457383 तथा सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव 9415607279 व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट दलजीत 9026713309 को नामित किया है। उन्होने कन्ट्रोल रूम पर अधिकारियों/कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी है जिसमें प्रातः 6 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सीडीपीओ ममता सिंह 9451823383 व सीडीपीओ अनुपम मिश्रा 9451823383, अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक इण्टर कालेज बरहदा के प्रधानाचार्य डा0 विन्ध्याचल सिंह 9884466668 व राजकीय बालिका इण्टर कालेज के प्रवक्ता मो0 अनीस 9450837226 तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक राजकीय इण्टर कालेज चन्दीगोविन्दपुर के प्रधानाचार्य इनारू प्रसाद व राजकीय इण्टर कालेज के प्रवक्ता अरविन्द सिंह 9450837226 की तैनाती की गयी है। इसके साथ ही अन्य सहायक के रूप में कन्ट्रोल रूम पर शिफ्टवार 4-4 कर्मचारियों की ड्यिटी लगायी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *