रोजगार को मोहताज पंजीकृत पटरी दुकानदार महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी से लगाई जीविका बचाने की गुहार

रोजगार को मोहताज पंजीकृत पटरी दुकानदार महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी से लगाई जीविका बचाने की गुहार

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज रिपोर्टर - राजीव आनंद

रोजगार को मोहताज पंजीकृत पटरी दुकानदार महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी से लगाई जीविका बचाने की गुहार

मा० सुप्रीम कोर्ट,मा० हाईकोर्ट के आदेशो का उलघंन फुटपाथ व्यापारीयो के संवैधानिक अधिकारो का हनन स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 की अनदेखी कर नगर निगम पुलिस प्रशासन बिना टाऊन वेडिगं कमेटी की अनुमती अवैधानिक रूप से प्रताड़ित एंव निष्काषित पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

प्रयागराज जार्जटाऊन,लाऊदर रोड,एम जी मार्ग,ए एन झा मार्ग मेडिकल  कालेज के सामने पंजीकृत पटरी फुटपाथ विक्रेताओं का उत्पीड़न जार्जटाऊन व कर्नलगंज पुलिस द्वारा किया जा रहा फुटपाथ पर दुकान लगा रहे पटरी फुटपाथ दुकानदारो को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किये जाने के विरोध में सैकड़ो पटरी फुटपाथ  विक्रेता नेशनल हाकर फेडरेशन के प्रदेश महासचिव रवि शंकर द्विवेदी पार्षद आकाश सोनकर के नेत्रत्तव में मा०महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी से मिलकर  पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मांग पत्र सौपा। महापौर ने सी ओ कर्नलगंज से वार्ता की स्ट्रीट वेन्डर एक्ट 2014 का अनुपालन कराते हुये  जब तक वेंडिंग जोन बन नहीं जाते तब तक दुकानदारों को उनके मूल स्थान पर कार्य करने दिया जाए पटरी दुकानदारों का आरोप है विगत 1 सप्ताह से पुलिस लगातार लाठी डंडा मारना तराजू फेंककर प्रताड़ित किया जा रहा  प्रदेश महासचिव रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 के अंतर्गत जो कानून पटरी दुकानदारों की रक्षा और सुरक्षा के लिए बना उसका उल्लंघन कर पटरी दुकानदारों के साथ अमानवीय व्यवहार कर उन्हें रोजगार नहीं करने दिया जा रहा।जब कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वैश्विक महामारी लाक डाऊन में आर्थिक हालत खराब होने पर  ₹10 हजार लोन दिए जाने के बाद भी पटरी दुकानदारों में कार्य करने नहीं दिया जा रहा पुलिस के उत्पीड़न कार्रवाई में रोजगार समाप्त हो गया रोजी और रोटी को मोहताज मेहनतकश लघु व्यापारी। माननीय उच्च न्यायालय ने भी पटरी दुकानदारो को उचित स्थान पर जगह अलॉटमेंट के आदेश दिए बावजूद इसके अतिक्रमण के नाम पर कोविड के नाम पर लगातार पटरी दुकानदारों का उत्पीड़न जारी है। मा०महापौर से NHF प्रदेश महामंत्री रवि शंकर द्विवेदी पार्षद आकाश सोनकर विमल गुप्ता पंकज सोनकर रामचन्द सोनकर प्रकाश रावत मुन्ना रावत सुजीत रवि सोनकर झ्दजीत सहित सैकड़ों दुकानदारों ने मांग पत्र सौंपा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *