प्राथमिक विद्यालय बरियावा के प्रधानाध्यापक रोहित शुक्ल का निधन

प्राथमिक विद्यालय बरियावा के प्रधानाध्यापक रोहित शुक्ल का निधन

प्रतापगढ 



29.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


 प्राथमिक विद्यालय बरियांवा के प्रधानाध्यापक रोहित शुक्ल का निधन 

 



दो दिन के भीतर छह से अधिक शिक्षकों का कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है मौत।पिछले एक पखवारे में करीब डेढ़ दर्जन शिक्षकों की जा चुकी है जान। प्रतापगढ़ जिले में कोरोना के कहर से शिक्षक समाज में हाहाकार मच गया है। गुरुवार 29 अप्रैल 2021 की सुबह विकास खंड कालाकांकर के प्राथमिक विद्यालय बरियांवा के प्रधानाध्यापक रोहित शुक्ल का दुखद निधन हो गया। रोहित शुक्ल वर्ष 2004 के विशिष्ठ बीटीसी चयनित शिक्षक थे। रोहित शुक्ल बेहद मिलनसार और सहज व्यक्तित्व के धनी थे। वे अपने व्यवहार से शिक्षकों में काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन की जानकारी होने से शिक्षक समाज आहत है।गुरुवार की सुबह ही पट्टी तहसील के ग्राम पंचायत औराइन निवासी राम नारायण इंटर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार मौर्य की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। इलाहाबाद में उनका इलाज चल रहा था। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान वह कोरोना संक्रमित हो गये थे। गुरुवार को ही डायट अतरसंड के पूर्व प्रवक्ता राम नेवाज यादव का भी आकस्मिक निधन हो गया।एक दिन पहले लालगंज अझारा के ग्राम खजुरी निवासी विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय का भी आकस्मिक निधन हो गया था। उससे पहले विकास खंड बाबागंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमईपुर के शिक्षक उमाकांत यादव का आकस्मिक निधन हो गया था। दो दिन पहले विकास खंड सदर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकवनतोड़ सगरा के शिक्षक आलोक मिश्र का आकस्मिक निधन हो गया था।पिछले एक पखवारे में जिले के डेढ़ दर्जन से अधिक शिक्षकों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। इसे लेकर शिक्षक समाज में खौफ का माहौल है। चर्चा है कि पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान ज्यादातर शिक्षक कोरोना की संक्रमण की चपेट में आ गये

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *