धूम फिल्म की तर्ज स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश

धूम फिल्म की तर्ज स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश

PPN NEWS

नोयडा।

धूम फिल्म की तर्ज स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर स्नैचिंग करने वाले गैंग का पर्दाफाश, छह बदमाश गिरफ्तार


सैकड़ों मोबाइल फोन, तीन स्पोर्ट्स बाइक, 5 तमंचे 21 कारतूस बरामद 
नोएडा के सेक्टर 58 कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय स्नैचर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसको एक कॉल सेन्टर मे काम करने वाला एम्पलाई ऑपरेट कर रहा था, और इस गिरोह के सदस्य सुबह और शाम ऑफिस आने जाने को निशाना बनाते थे, झपटमारी कर तेज रफ्तार से गायब हो जाते थे।


पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 105 मोबाइल फोन, 3 बाइक, 5 तमंचे और 21 कारतूस बरामद किए हैं। 
पुलिस की गिरफ्त में खडे आकाश, आदित्य, सागर, अयूब, आकाश पाल और पुनीत को सेक्टर-58 थाना पुलिस सेक्टर-62 के मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है।


ये सभी अंतरराज्यीय स्नैचर गिरोह के सदस्य है।
डीसीपी नोएडा राजेश एस.ने बताया कि आकाश गिरोह का सरगना है, वह साहिबाबाद स्थित कॉल सेंटर में काम करता था। गिरोह के चार बदमाश चोरी की स्पोर्ट्स बाइक से लोगों के फोन छीनकर फरार हो जाते थे।


जबकि दो अन्य मोबाइल मार्केट में बेचते थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि अयूब और पुनीत मिलकर आकाश को चोरी की स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध कराते थे। आकाश और सागर यह तय करते थे कि किस क्षेत्र में किसको जाना है। दोनों मुख्य रूप से नोएडा के सेक्टर-58 थाना के औद्योगिक क्षेत्र में वारदात करते थे। वह आमतौर महिलाओं को टार्गेट कर वारदात करते थे।


डीसीपी नोएडा ने बताया कि पूछताछ पर पता चला है कि आकाश और सागर सुबह 9 बजे से 10 बजे और शाम को 5 बजे से 7 बजे के बीच ज्यादातर झपटमारी करते थे। वहीं आकाश पाल, आदित्य और अयूब के साथ मिलकर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से सुबह 5 बजे से 8 बजे के बीच लूट की वारदात करते थे।


इसके अलावा आदित्य और पुनीत के दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घूम -घूम कर दोपहर के टाइम पर लूट करते थे। गिरोह के बदमाश महिलाओं को टार्गेट कर वारदात करता था।

घटना के समय अगर कोई इनका विरोध करता या शोर मचाता था तो बदमाश उसे तमंचा दिखाकर भयभीत कर देते थे। विरोध करने पर पीड़ित से साथ मारपीट भी करते थे। 


राजेश एस. ने बताया कि ये बदमाश अकेले बाइक से जा रहे शख्स को अपनी स्पोर्ट्स बाइक से टक्कर मारकर गिरा देते थे। पलक झपकते ही वह उसका मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। गिरोह ने 10 दिन पहले दिल्ली में ऐसे ही कई वारदात की थी।


पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर 105 मोबाइल फोन, 3 बाइक, 5 तमंचे और 21 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि गिरोह के बदमाश सुबह और शाम ऑफिस आने जाने के वक्त स्पोर्ट्स बाइक से झपटमारी करते थे।


गिरफ्तार आदित्य को गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार पहले जेल भेज चुकी थी।


आकाश भी जेल जा चुका है। दो-तीन माह पूर्व ही वह जेल से छूटकर आया और फिर से वारदात करने लगा।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *