क्रासिंग पर मुड़ रहे ट्रक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता सरवर अली।
क्रासिंग पर मुड़ रहे ट्रक में रोडवेज बस ने मारी टक्कर।
सूचना पर पहुंची पुलिस व 108 ऐम्बूलेस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया।
इन्हौना अमेठी- क्षेत्र के लखनऊ सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर सुल्लतानपुर डिपो की रोडवेज बस लखनऊ जा रही थी इन्हौना के पहले रायल ढाबा के पास सिग्नल पर एक ट्रक रोड क्रास कर रहा था।
जिसमें रोडवेज बस ने टक्कर मार दी जिसमें बस में सवार लगभग दो दर्जन यात्री घायल हो गये है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस व 108 ऐम्बूलेस पहुंची तीन ऐम्बूलेस की मदद से सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया जिसमें रोडवेज का कन्डेकटर भी जख्मी हो गया है।
घायलों का सीएचसी जगदीशपुर में भर्ती कराया गया और वहां इलाज चल रहा है इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी अवनीश कुमार चौहान ने बताया कि सभी को ऐम्बूलेस से इलाज के लिए भेजा गया है।
Comments