राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का डीएम एएसपी एआरटीओ ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 18,2021
रिपोर्ट, अवनीश शर्मा/ कौशाम्बी
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का डीएम एएसपी एआरटीओ ने फीता काटकर किया शुभारम्भ
मंझनपुर- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम जनपद -कौशाम्बी के मंझनपुर चौराहे पर आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर व संभागीय परिवहन अधिकारी शंकरजी सिंह के द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।साथ ही सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को भी उक्त अधिकारियों द्वारा हरिझंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा सभी सम्मानित नागरिकों से यातायात नियमो के पालन हेतु आग्रह किया गया। वहीं प्रवर्तन अधिकारियों को यातायात नियमो का पालन न करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भी हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने हेतु लोगो को निर्देशित किया गया। एआरटीओ शंकरजी द्वारा भी परवर्ती टेप लगाने एवं वाहन चलाते समय हेलमेट सीटबेल्ट का अवश्य उपयोग व विशेषकर ओवरस्पीड और नशा न करके वाहन चलाने हेतुनिर्देशित किया गया। इस अवसर पर यातायात निरीक्षक एवं अन्य सामाजिक संगठनों के प्रदीप साहू, गुलाम , समाजसेवी ऋचा पांडेय, संगीता यादव थानाध्यक्ष महिला थाना, बलराम पाल आदि लोगों ने भी सभा को सम्बोधित कर यातायात नियमों के बारे जागरूक किया। व कोविड19 से बचाव हेतु भी लोगो को आगाह किया गया।
Comments