राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में नेहरू सेवा समित द्वारा आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता मोहम्मद सलीम
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में नेहरू सेवा समित द्वारा आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम।
अमेठी/नेहरू समाजोत्थान सेवा समिति अमेठी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता का एक कार्यक्रम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में आयोजित किया गया । लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से सड़क सुरक्षा सम्बंधी नियमों को विस्तार से समझाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ फूल कली गुप्ता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव बाईं तरफ से चलना चाहिए । जगह मिलने पर ही ओवरटेक करना चाहिए। मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाना चाहिए । उन्होंने साइकिल चलाने वालों को भी हेलमेट पहनने का सुझाव दिया । वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षक संजीव भारती ने यातायात नियमों की जानकारी दी। प्रमुख संदर्भ व्यक्ति सत्यम सिंह एवं सरोज अनिल कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष देश में लाखों लोग सड़क दुर्घटना में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण मौत के शिकार होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव संजय कुमार ने किया । संस्था अध्यक्ष सुनील दत्त ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लोक कलाकार राजकुमार भारती व संगीतकार हौसिला प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य रामकुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Comments