प्रतापगढ़ रोड मार्किंग की गाड़ी में लगी आग।

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
प्रतापगढ़ रोड मार्किंग की गाड़ी में लगी आग।
प्रतापगढ़ रोड मार्किंग की गाड़ी में लगी आग। धू-धू कर घंटों जलती रही बीच सड़क पर गाड़ी। 2 सिलेंडरों के धमाके से सड़क किनारे की दुकानों में हुआ हजारों का नुकसान। डिस्कॉन कंपनी करा रही है सड़क का रोड मार्किंग। बायलर में आग लगाते समय गैस सिलेंडर की पाइप निकलने से हुआ हादसा। चालक अरुण गुप्ता मौके से गाड़ी छोड़कर हुआ फरार। वहीं साथ मौजूद कंपनी के सात अन्य लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान। सूचना के घंटों बाद पहुंची दमकल की दो गाड़ियां। स्थानीय लोगों ने तब तक आग पर का लिया था काबू। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए बीच चौराहे पर पुलिस के सामने ही एकत्रित हुए राहगीर। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़ैयाडीह हनुमान मंदिर के सामने का मामला।
Comments