लखनऊ में दर्दनाक सड़क हादसा, डम्पर ने स्कूटी को रौंदा, युवक और युवती की मौत

वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के कन्वेंशन सेंटर तिराहे पर मंगलवार (01 अक्टूबर 2025) की देर रात हुआ हादसा।
स्कूटी सवार युवक और युवती ने मौके पर तोड़ा दम, डम्पर चालक फरार।
पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लिया, ड्राइवर की तलाश जारी, कानूनी कार्यवाही शुरू।
राजधानी लखनऊ में अनियंत्रित रफ्तार और नियमों को ताक पर रखकर मंगलवार (01 अक्टूबर 2025) की रात दौड़ रहे मिट्टी से लदे एक डम्पर ने दो ज़िंदगियाँ निगल लीं। वज़ीरगंज थाना क्षेत्र के कन्वेंशन सेंटर तिराहे पर हुए इस दर्दनाक हादसे में देवर और भाभी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गगन जोशी (उम्र करीब 25 वर्ष) पुत्र स्व० घनश्याम जोशी और उनकी भाभी रेखा जोशी (उम्र करीब 32 वर्ष) पत्नी मिथुन जोशी के रूप में हुई है। यह दोनों बाज़ारखाला थाना क्षेत्र के ओल्ड हैदरगंज, जोशीटोला के रहने वाले थे।
हादसे से दोनों परिवारों पर मातम छा गया है और पूरे इलाके में गहरा आक्रोश है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक देवर गगन जोशी की छह माह पूर्व ही शादी हुई थी। वहीं, मृतक भाभी रेखा जोशी के दो छोटे बच्चों के सिर से माँ का साया छिन गया है, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसे की जानकारी मिलते ही, आक्रोषित स्थानीय लोगों और परिजनों ने बुधवार (02 अक्टूबर 2025) को बाज़ारखाला थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने तेज़ रफ्तार डम्पर चालकों पर सख्त कार्रवाई करने और भारी वाहनों के रात में बेलगाम संचालन पर लगाम लगाने की मांग की है।
थाना वज़ीरगंज पुलिस ने डम्पर को मौके पर ही कब्जे में ले लिया था, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस ने दोषी को सज़ा दिलाने के लिए कानूनी कार्यवाही (मृतकों के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज) शुरू कर दी है और फरार डम्पर चालक की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
Comments