क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य--डा आर के वर्मा

क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य--डा आर के वर्मा

प्रतापगढ 


05.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


क्षेत्र का विकास करना ही मेरा लक्ष्य -डाॅ० आर०के०वर्मा



प्रतापगढ़ जनपद के लक्ष्मणपुर क्षेत्र के पतुलकी ग्राम पंचायत में विधायक ने कम्बल वितरण के साथ ग्रामीणों को विकास से जुड़ी कई सौगाते सौपी। ग्राम प्रधान के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डाॅ०आर०के०वर्मा ने कहा कि क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रुप में विकसित करना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने पतुलकी को 75मीटर इंटरलाकिंग तथा जर्जर सड़कें बनवाने की घोषणा भी किया। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत  द्वारा सड़क न बनवाने की दशा में वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस सड़क को सार्वजनिक निर्माण विभाग को दिलाये जाने पर जोर देंगे। उन्होने कहा कि क्षेत्र में  करवाये गये कार्यों के जरिये आज यह क्षेत्र विकास की मजबूती ले रहा है। उन्होंने पतुलकी प्रधान सुनीता चैरासिया एवं बी. डी.सी. सतीश चैरसिया के जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा किया। कार्यक्रम के दौरान संयोजक सतीश कुमार चैरसिया ने विधायक, साहित्यकार एवं पत्रकार डाॅ०रणजीत सिंह, कवि प्रमोद दुबे लंठ, पत्रकार राजीव तिवारी,सेवानिवृत्त सैनिक भगवान दीन सिंह ,भाले चच्चा को अंग वस़्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में गांव के गरीब तपके के साठ पुरुष एवं महिलाओं को सतीश चैरसिया की ओर से विधायक द्वारा कम्बल वितरित कराय गया । वही कार्यक्रम में बी. डी. ओ. अंजू वर्मा का लगभग समापन की बेला पर आना और विधायक से पहले चले जाना चर्चा का विषय । इस अवसर पर राजेन्द्र चैरसिया, मनोज सिंह, पृथ्वी पाल यादव, राम बरन सिंह, दिनेश सिंह, मो०हफीज श्फिज्जूश्, वंशीलाल, मुन्ना यादव,जुबेर खान, सुभाष सिंह अकील अहमद, किशोरी लाल सहित ढेर सारे लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता भगवान दीन सिंह एवं संचालन डाॅ०रणजीत सिंह ने किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *