रास्ते के विवाद में हुई मारपीट, की गयी फायरिंग, अवैध असलहा बरामद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 07:01
- 695

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रास्ते के विवाद में हुई मारपीट --की गयी फायरिंग, अवैध असलहा बरामद । ---------------------------
कल दिनांक 15.08.2020 को समय करीब 04:00 बजे शाम, थाना अन्तू पुलिस को ग्राम बहेलियापुर में दो पक्षों के बीच मारपीट/फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो पाया गया कि गांव के ही रामबक्श वर्मा पुत्र महादेव वर्मा के द्वारा रामकेवल वर्मा पुत्र गोपी वर्मा के आने-जाने का मार्ग अवरूद्ध किया जा रहा था, इसी बात को लेकर रामकेवल वर्मा उपर्युक्त ने अवैध असलहे से रामबक्श वर्मा के ऊपर फायर कर दिया, लेकिन गोली उसे नहीं लगी व इसके बाद रामबक्श व उसके परिवारीजनों द्वारा रामकेवल की पत्नी व लड़की को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलों को ईलाज हेतु सीएचसी सड़वा चन्द्रिका ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे हेतु घायलों को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर किया गया है। घायलों की स्थिति सामान्य है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है। रामकेवल वर्मा उपर्युक्त को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है। प्रकरण के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments