रास्ते के विवाद में भाई -भाई में हुआ खूनी संघर्ष
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 August, 2020 17:35
- 2282

प्रतापगढ़
25. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रास्ते के विवाद में भाई --भाई में हुआ खूनी संघर्ष ।
प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थानाक्षेत्र के मऊदारा गांव में आज सुबह दरवाजे पर बकरी जाने से रास्ते के विवाद में नूरुल हक व उसके छोटे भाई हमीद के बीच जमकर लाठी -डंडे चले जिससे नूरुल हक पक्ष से नूरुल हक पुत्र वहाजुद्दीन, इकराम उद्दीन, नाजिम पुत्र गण नूरुल हक तथा नूरुल हक की पुत्री सोनी जहाँ लहूलुहान हो गये वहीं हमीद पक्ष से उनका लड़का अतीक घायल हो गया ।
घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 सभी घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा भेजा तथा कुछ लोगों को पुलिस अपने साथ ले गयी है।बताया गया है कि पुलिस मिली तहरीर और चिकित्सीय जांच के आधार पर अभियोग पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही कर रही है।
Comments