राजस्व कर्मी के सेवा निवृत्ति होने परदी गयी भावभीनी विदाई

प्रतापगढ
05.09.2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
राजस्वकर्मी के सेवानिवृत्ति होने पर दी गयी भावभीनी विदाई
--------------------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा तहसील के वरिष्ठ लेखपाल नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल के सेवानिवृत्ति होने पर आज डेरवा में राजस्व निरीक्षक रामकुमार व साथी लेखपालों ने बिदाई समारोह का आयोजन किया। जहां शुक्ला जी को फूल मादाओं को पहनाकर स्वागत करते हुए साथी कर्मचारियो व क्षेत्र के प्रधानगण व गणमान्य व्यक्तियों ने सेवाकाल में उनके द्वारा किये गये कार्यों को सराहा। बतादें कि नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल कुण्डा तहसील के बहुत ही कर्मठ ईमानदार व समयपालक लेखपाल रहे उन्होनें शासन के दिशा निर्देशों पर अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए निष्पक्ष रूप से फरियादियो का पूर्ण सहयोग किया साथ ही अपने विभाग के सीनियर व जूनियर लेखपालों के साथ सामन्जस्य बनाये रखा। बिदाई समारोह में आज शुक्ला जी को साथी कर्मियों से अलग होने का दर्द साफ झलक रहा था और वह काफी भावुक दिखे साथी लेखपाल हनुमत प्रसाद तिवारी,राजेन्द्र कुमार,करूणा देवी,राकेश कुमार ,सुरेशचन्द्र तिवारी आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Comments