रास्ते के विवाद में फायरिंग करने वाला अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 August, 2020 17:10
- 817

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
रास्ते के विवाद में फायरिगं करने वाला अभियुक्त तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार ।
-------------------------------
कल दिनांक 15.08.2020 को थानाक्षेत्र अन्तू के ग्राम बहेलियापुर में गांव के ही रामबक्श वर्मा पुत्र महादेव वर्मा आदि व रामकेवल वर्मा पुत्र गोपी वर्मा आदि के मध्य आने-जाने के रास्ते को लेकर मारपीट हो गयी थी, इसी बात को लेकर रामकेवल वर्मा उपर्युक्त ने अवैध असलहे से रामबक्श वर्मा के ऊपर फायर कर दिया था, लेकिन गोली उसे नहीं लगी व इसके बाद रामबक्श व उसके परिवारीजनों द्वारा रामकेवल की पत्नी व लड़की को मारपीट कर घायल कर दिया गया था। इस सम्बन्ध में महादेव वर्मा की तहरीर पर मु0अ0सं0 396/20 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादंवि बनाम रामकेवल वर्मा आदि 06 नफर के विरूद्ध पंजीकृत कर, उ0नि0 बालकिशुन मय हमराह द्वारा अभियुक्त रामकेवल वर्मा को 01 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया व उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 398/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राम केवल वर्मा पंजीकृत किया गया।
Comments